विदेशी खिलाड़ियों पर जुलाई में फैसला करेगा BCCI

Digital News
2 Min Read

मुम्बई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार आईपीएल के बचे हुए सत्र में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर कोई भी फैसला जुलाई में होगा।

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेले जाएंगे।

यूएई में होने वाले बचे हुए मुकाबलों के समय विदेशी खिलाड़ियों के इसमें भाग लेने पर संशय है क्योंकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है।

बीसीसीआई के अनुसार विदेशी खिलाड़ियों को लेकर जुलाई के आस-पास निर्णय लिया जाएगा और देखा जाएगा कि क्या विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे या उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों की जरूरत होगी।

बीसीसीआई ने अगले कुछ हफ्तों में शामिल सभी विदेशी बोर्डों के साथ इस मामले पर चर्चा करने का फैसला किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्हें इस मामले पर आंतरिक रूप से चर्चा करने और बीसीसीआई को जानकारी देने के लिए पर्याप्त मिलेगा। जिससे वे बता सकें कि क्या खिलाड़ियों को 14वें सीजन की बहाली के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

एक बार जब विदेशी बोर्ड से खिलाड़ी की उपलब्धता की जानकारी मिल जाएगी, तो बीसीसीआई उनसे चर्चा करेगा। इसके बाद बीसीसीआई फ्रेंचाइजी को अवगत कराएगा।

यदि कुछ विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो फ्रेंचाइजी को उसी तरह से रिप्लेसमेंट करने की अनुमति दी जाएगी, जिस तरह से सामान्य परिस्थितियों में चोट के रिप्लेसमेंट को चुना जाता है।

Share This Article