मालोर्का ओपन के फाइनल में पहुंचे डेनिल मेदवेदेव

Digital News
1 Min Read

मालोर्का: विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव ने मालोर्का ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

मेदवेदेव ने सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को शिकस्त दी।

मेदवेदेव ने बुस्ता को 3-6, 6-3, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया,जहां उनका सामना अमेरिका के सैम क्वेरी से होगा।

क्वेरी ने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के एडरियन मानारिनो को 6-4, 6-3 से हराया। मेदवेदेव ने कहा, “मुझे पता है कि मैं ग्रास पर अच्छा खेल सकता हूं।

दुर्भाग्य से हमारे पास ज्यादा टूर्नामेंट नहीं है और एक एटीपी 500 तथा एक ग्रैंड स्लैम है। अगर मैं अपना पहला ग्रास खिताब जीत जाता हूं तो यह विशेष एहसास होगा।”

- Advertisement -
sikkim-ad

मेदवेदेव ने अपने 10 एटीपी टूर ट्रॉफी हार्ड कोर्ट में जीती हैं और उनके पास ग्रास कोर्ट में पहली बार खिताब जीतने का मौका रहेगा।

गौरतलब है कि मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नॉर्वे के कैस्पर रुड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। मेदेवेदेव ने रुड को लगातार सेटों में 7-5, 6-1 से हराया था।

Share This Article