अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे जोकोविच, मेदवेदेव से होगा सामना

Digital News
1 Min Read

न्यूयॉर्क: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनव में जगह बनाई।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने यहां आर्थर ऐश स्टेडियम में ज्वेरेव को एक मैराथन मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 से हराया। खिताबी मुकाबले में जोकोविच का सामना अब डेनियल मेदवेदेव से होगा।

इस जीत के साथ ही जोकोविच ने ज्वेरेव से ओलंपिक 2020 में मिली हार का बदला भी ले लिया है। जोकोविच का गोल्डन ग्रैंडस्लैम का सपना ज्वेरेव ने ही तोड़ा था।

बता दें कि इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, जून में फ्रेंच ओपन और जुलाई में विम्बलडन खिताब जीतने वाले जोकोविच शानदार फार्म में हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह 1969 के बाद कैलेंडर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनने की ओर बढ़ रहे हैं।

रॉड लीवर ने 1969 में सत्र के सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीते थे और स्टेफी ग्राफ 1988 में ऐसा करने वाली महिला खिलाड़ी थीं।

Share This Article