लंदन: इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवरों के सभी मुकाबले रावलपिंडी में खेलेगी।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को संशोधित कार्यक्रम की पुष्टि की।
ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम का पाकिस्तान दौरा अपडेट हुआ है। सभी मुकाबले अब रावपिंडी में खेले जाएंगे।
बयान में कहा, टीम साथ में सफर करेगी और नौ अक्टूबर को ब्रिटेन के लिए रवाना होगी। दोनों टीमें पहले दो टी 20 मैच खेलेंगी। इसके बाद महिला टीम तीन वनडे भी खेलेगी।
दोनों टी 20 मैच शुरूआत में कराची में नेशनल स्टेडियम में होने थे।
इंग्लैंड का 2005 के बाद यह पहला पाकिस्तान दौरा होगा। इंग्लैंड की पुरुष टीम जहां 16 वर्षो के बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी तो वहीं महिला टीम कप्तान हीदर नाइट के नेतृत्व में पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी।