पहली बार एफए की कमान संभालेगी एक महिला

Digital News
1 Min Read

लंदन: इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) के 158 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला उसकी प्रमुख बनी है। डेबी हेविट को एफए का नया प्रमुख बनाया गया है।

वह पूर्व अध्यक्ष ग्रेग क्लार्क की जगह जनवरी में इंग्लैंड एफए के प्रमुख का पद संभालेंगी।

वहीं क्लार्क को एक संसदीय सुनवाई के दौरान नस्ल, लिंग और लैंगिकता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण इस्तीफा देना पड़ा है।

हेविट ने एफए की ओर से जारी बयान में कहा, ‘‘ मैं एक ऐसे संगठन की अध्यक्षता करने के मौके का आनंद उठाने जा रही हूं जिसमें खेल और पूरे समाज में अच्छी भावना लाने के लिए एक बहुत ही सकारात्मक शक्ति बनने की क्षमता है।’’

एफए के अनुसार उसकी सत्तारूढ़ परिषद को 22 जुलाई की बैठक में औपचारिक रूप से हेविट की नियुक्ति की पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह इसलिए भी अहम है क्योंकि हेविट ऐसे समय में एफए से जुड़ रही है जब ब्रिटेन संयुक्त रूप से आयरलैंड के साथ 2030 विश्व कप की मेजबानी का दावा पेश कर रहा है।

Share This Article