गुलशन ग्रोवर ने महेंद्र सिंह धोनी के नए लुक पर ‎किया कमेंट

Digital News
2 Min Read

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नए हेयरस्टाइल की आजकल चर्चा हो रही है।

बॉलीवुड के ‘बैडमैन’ गुलशन ग्रोवर भी माही के नए रूप से काफी प्रभावित हुए हैं।

एक ट्वीट के जरिए उन्होंने धोनी से कहा है कि अब वह कोई भी ‘डॉन’ की भूमिका न लें।

उन्होंने कहा, ‘माही भाई शानदार लुक! कृपया किसी भी डॉन की भूमिका को स्वीकार न करें, इससे मेरे धंधे पर लात होगी।’

उन्होंने आगे कहा कि मेरे 3 भाई संजय दत्त, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ पहले ही ऐसा कर मुझे मेरे बिजनेस से बाहर कर चुके हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

ही उन्होंने सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम को भी टैग करते हुए लिखा कि बैडमैन उनके लिए आ रहे हैं।

गुलशन का ये ट्वीट अब वायरल हो गया है। लोग उनके इस ट्वीट को बेहद पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बॉलीवुड में एक और सिर्फ एक बैडमैन है, वह है गुलशन ग्रोवर। आपको कोई हरा नहीं सकता।’

बता दें, आज के दौर में हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच में काफी मजबूत रिश्ता बन चुका है, लेकिन गुलशन ग्रोवर उन ऐसे एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने ओवरसीज में बहुत पहले ही हाथ आजमा लिया था।

भाषाएं कभी भी गुलशन की एक्टिंग के सामने दीवार बन कर नहीं आईं।

उन्होंने जर्मन, ऑस्ट्रेलियन, पोलिश, कनेडियन, ईरानी, मलेशियन और नेपाली फिल्मों में भी अपने अभिनय से किरदार में जान फूंक दी।

गुलशन की यही बात उन्हें काफी खास बनाती है कि भाषाओं और जोनर के परे उन्होंने अपनी एक्टिंग के लिए कोई भी बैरियर नहीं बनने दिया।

अपनी जबरदस्त एक्टिंग के चलते गुलशन ने कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

जिनमें बीसीसी अवॉर्ड, द जाइंट अवॉर्ड इन आर्ट एंड सिनेमा, स्टारडस्ट बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, द न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड और द सर्चलाइट्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर जैसे अवॉर्ड शामिल हैं।

Share This Article