होल्डर ने पकड़ा शानदार कैच, खुशी में मैदान का चक्कर लगाया

Digital News
2 Min Read

सेंट लूसिया: दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने केशव महाराज का एक शानदार कैच पकड़ा है जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।

होल्डर कैच पकड़े के बाद से ही काफी खुश दिखे। वह हवा में मुठ्ठियां लहराते वह मैदान के चक्कर लगाने लगे। इससे पहले होल्डर ने एडिन मार्करम (4) और डीन एल्गर (0) का भी कैच इसी प्रकार पकड़ा था।

गेंदबाजी की बात करें तो होल्डर ने दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को आउट कर अपनी टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई थी। केशव 6 रन ही बना पाये।

केशक के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम सात विकेट पर 73 रन ही बना पायी हालांकि रेसी डर डुसां के नाबाद 75 और कागिसो रबाडा के 40 रनों की सहायता से दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पारी के दौरान 174 रन तक पहुंच गयी। यह दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 27वें ओवर की बात है।

केशव ने जेडन सील्स की फुल गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश की थी। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पीछे गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं दूसरी स्लिप में खड़े होल्डर ने अपने दाएं ओर छलांग लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा।

Share This Article