रोहित शर्मा जैसे बनना चाहती हूं: एलिसा हीली

Digital News
1 Min Read

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने कहा कि वह रोहित शर्मा से प्रेरणा लेकर उनकी तरह खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करना चाहती हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज हीली भारत के खिलाफ 21 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज की तैयारियों में जुटी हैं।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे, एक दिन-रात्रि टेस्ट और तीन टी-20 मैचकी सीरीज खेलेगी।

चार टेस्ट का अनुभव: हीली ने अभी तक केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं।

उनका कहना है कि वह गुलाबी गेंद के मुकाबले को वनडे की तरह ही खेलना चाहेंगी जो कैनबरा में 30 सितंबर से 3 अक्तूबर तक खेला जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

हीली ने एक कार्यक्रम में कहा, गुलाबी गेंद का टेस्ट पेचीदा होगा क्योंकि मैंने सिर्फ चार टेस्ट मैच ही खेले हैं इसलिए मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं टेस्ट में खेलने के लिए सहज हूं।

इस टेस्ट में मेरी वनडे बल्लेबाजी से ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होने वाला है। मुझे लगता है कि खुद को और ज्यादा समय देना (बल्लेबाजी के लिए) अच्छा है।

Share This Article