दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्लब रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड से लौटने के बाद छह दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है। कोहली आज टीम के पहले अभ्यास सत्र में शामिल हुए।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लंदन से चार्टर प्लेन के जरिए 12 सितंबर को दुबई पहुंचे थे। इसके बाद दोनों खिलाड़ी छह दिनों तक क्वारंटीन में रहे।
आरसीबी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, “कोहली क्वारंटीन पूरा करने के बाद आरसीबी टीम से जुड़े।
यहां टीम के कैंप में खुशी है क्योंकि कोहली, सिराज और कुछ हमारे विदेशी खिलाड़ी पहले नेट्स सीजन में शामिल हुए।”
वीडियो में कोहली और कुछ अन्य खिलाड़ी जिन्होंने अपना क्वारंटीन पूरा किया है वह अपने-अपने किट बैग के साथ ट्रेनिंग ग्राउंड में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जहां इनका एबी डिविलियर्स सहित खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने स्वागत किया।
सिराज ने वीडियो में कहा, “सभी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। यह टीम के लिए अच्छा है कि ग्लेन मैक्सवेल कोहली भाई और डिविलियर्स सर सभी अच्छे फॉर्म में हैं।”
बता दें कि आरसीबी की टीम दूसरे चरण में अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 20 सितंबर को दुबई में खेलेगी।