Women’s Hockey India League : राजधानी Ranchi के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम (Hockey Stadium) में 12 जनवरी से वीमेंस हॉकी इंडिया लीग (HIL) का भव्य आगाज होने जा रहा है।
इस लीग में चार महिला टीमें – दिल्ली एसजी पाइपर्स, ओडिशा वॉरियर्स, बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब भाग लेंगी।
टूर्नामेंट के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। आज से सभी टीमें Ranchi पहुंचना शुरू करेंगी। वहीं खिलाड़ियों का अभ्यास 5 जनवरी से शुरू होगा।
विधायक कल्पना सोरेन होगी मुख्य अतिथि
लीग का उद्घाटन 12 जनवरी को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक Kalpana Soren शामिल होंगी। उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
स्टेडियम में प्रवेश रहेगा नि:शुल्क
बताते चलें स्टेडियम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा, लेकिन मैच देखने के लिए टिकट अनिवार्य है। टिकट ‘टिकटजिनी’ वेबसाइट और ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं।
मैच का शेड्यूल
12 जनवरी: दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम ओडिशा वॉरियर्स (रांची)
13 जनवरी: बंगाल टाइगर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब (रांची)
14 जनवरी: दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम बंगाल टाइगर्स (रांची)
15 जनवरी: ओडिशा वॉरियर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब (रांची)
26 जनवरी: फाइनल मैच (रांची)