पेरिस: अमेरिका की सोफिया केनिन फ्रेंच ओपन टेनिस के चौथे दौर में हार के साथ ही बाहर हो गईं हैं।
चौथी वरीयता प्राप्त केनिन को 17 वीं वरीयता प्राप्त यूनान की मारिया सक्कारी ने लगातार सेटों में 6-1, 6-3 से हराया।
सक्कारी ने यह मुकाबला केवल एक घंटे में जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।
वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की इगा स्वीयतेक ने भी यूक्रेन की मार्ता कॉस्ट्युक को करीब ड़ेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में 6-3, 6-4 से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया।
अब क्वाटर्रफाइनल में स्वीयतेक का सामना यूनान की सक्कारी से होगा।
इस साल 8 क्वार्टरफाइनलिस्ट में से 6 पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के अंतिम 8 में पहुंची हैं।
इससे पहले 2001 और 1976 के फ्रेंच ओपन और 1969 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में 5 क्वार्टरफाइनलिस्ट पहली बार पहुंची थीं।