सेंट लुसिया: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर का कहना है कि टीम टी 20 विश्व कप को देखते हुए नए संयोजन की कोशिश करेगी और इसकी शुरूआत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से होगी।
रणनीति के हिस्से के मुताबिक ऑलराउंडर मिशेल मार्श नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे।
लेंगर ने कहा, हमने मार्श को बेहतर करते देखा है। तेज गेंदबाजी के अलावा वह गेंद को अच्छे से हिट कर सकते हैं। हम उन्हें शीर्ष स्थान पर मौका देने के लिए उत्साहित हैं।
लेंगर ने इस बात के संकेत दिए कि मोएसिस हेनरिक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडेरमोट को पांच मैचों की सीरीज में मौका मिल सकता है।
उन्होंने बताया कि जोश फिलिप को मध्यक्रम में जबकि मैथ्यू वेड बल्लेबाजी में ओपनिंग करने उतर सकते हैं।
कोच ने कहा, छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाज, यह ऐसा मॉडल है जिसे मैंने अपने कोचिंग करियर में लेकर चला है।
किसी को इससे आश्चर्यचकित होने की जरूरत नहीं है। यह काफी सफल मॉडल रहा है। लेकिन आगे की ओर देखें तो हम 7-4 का मॉडल भी रख सकते हैं, जहां आप कई ऑलराउंडर को देखेंगे।
लेंगर ने कहा, इस साल टी20 विश्व कप भी होना है वो भी यूएई में जहां आईपीएल और पीएसएल के कारण पहले ही कई मुकाबले खेले जा चुके होंगे।
इससे पिच थड़ी घिस जाएगी, विशेषकर विश्व कप के अंत में जिसके कारण हमें अपने मुकाबले जीतने के लिए अलग तरीके अपनाने पड़ सकते हैं।