कोलंबो: श्रीलंका में क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। श्रीलंकाई बोर्ड ने अनुभवी खिलाड़ियों एंजेलो मैथ्यूज ओर टेस्ट कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को राष्ट्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया है।
इसी के बाद मैथ्यूज ने कहा है कि वह किसी भी समय खेल से संन्यास ले सकते हैं।
इससे पहले श्रीलंकाई बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों से कहा था कि वह भारत के खिलाफ सीरीज को देखते हुए आठ जुलाई तक अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दें।
वहीं अब मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट प्रशासन को लिखा है कि वह संन्यास की सोच रहे हैं और अगले कुछ दिन में इसकी घोषणा कर देंगे।
श्रीलंका क्रिकेट ने हर दौरे के आधार पर अनुबंध देने का फैसला किया है। उसका कहना है कि कोई सालाना करार नहीं होंगे क्योंकि अभी भारत के खिलाफ सीरीज के लिये खिलाड़ियों के साथ अनुबंध की है।
वहीं कई खिलाड़ियों ने करार पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। प्रदर्शन के आधार पर 24 शीर्ष खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में अनुबंध दिये गए हैं।
छह खिलाड़ियों को ए श्रेणी के करार मिले हैं उनका सालाना वेतन 70000 से एक लाख डॉलर के बीच होगा। श्रीलंकाई टीम राष्ट्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किये बिना ही इंग्लैंड दौरे पर गई थी।
दूसरी ओर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि 30 में 29 क्रिकेट खिलाड़ियों ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
साथ ही कहा कि इन्हीं खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ सीरीज में शामिल किया जाएगा। एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा।
वहीं दूसरा एकदिवसीय 16 जुलाई और तीसरा मैच 18 जुलाई को होगा। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज 21 जुलाई से होगी।