नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीपदास गुप्ता का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल शुभमन गिल के विकल्प के तौर पर सलामी बल्लेबाज के लिए मयंक अग्रवाल को शामिल किया जाना चाहिये।
शुभमन के चोटिल होने के बाद से ही उनके विकल्प की तलाश की जा रही है। इसके लिए मयंक अग्रवाल के अलावा लोकेश राहुल और हनुमा विहारी भी दौड़ में बने हुए हैं।
कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस मामले में अपनी-अपनी पसंद बतायी है।
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीपदासगुप्ता ने कहा, ‘आपके पास मयंक और राहुल के तौर पर में दो विकल्प उपलब्ध हैं पर मेरा मानना है कि हमें मयंक को शामिल करना चाहिये।
मयंक का अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है, कुछ एक बार वह नाकाम रहे हैं और कुल मिलाकर विदेशों में उनका रिकार्ड शानदार रहा है।
वही राहुल ने पहले कर्नाटक और पफिर भारतीय टीम के लिए भी पारी की शुरुआत की है।
दीपदास गुप्ता ने कहा कि राहुल जिस प्रकार से सीमिल ओवरों के साथ ही टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उससे उनकी तकनीक में बदलाव आया है।
अब वह पहले की अपेक्षा अधिक आक्रामक हो गये हैं जबकि उनकी रक्षात्मक शैली प्रभावित हुई है।
इस वजह से मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में राहुल मध्यक्रम में बेहतर साबित हो सकते हैं।