21वीं सदी के सबसे महान गेंदबाज बने मुरलीधरन

Digital News
1 Min Read

मुंबई: दिग्गज श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को 21वीं सदी का सबसे महान गेंदबाज चुना गया है। मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट का रिकार्ड है।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान मुरली के नाम की घोषणा की गयी।

वहीं इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को 21वीं सदी का सबसे महान बल्लेबाज घोषित किया गया था। मुरली को 50 सदस्यीय जूरी के अधिकतर सदस्यों ने चुना है।

इस जूरी में दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर, इयान बिशप, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, स्कॉट स्टायरिस, गौतम गंभीर और प्रसिद्ध खेल पत्रकार और कोच शामिल हैं।

इसके साथ ही प्रशंसकों को भी इस जूरी का हिस्सा बनने का मौका दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें चार श्रेणियों बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर और कप्तान में से एक महान खिलाड़ी का चयन हो रहा है।

इसके लिए बल्लेबाज श्रेणी में सचिन तेंदुलकर, स्टीवन स्मिथ, कुमार संगकारा, जैक कैलिस, गेंदबाज श्रेणी में मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न, डेल स्टेन, ग्लेन मैग्राथ, ऑलराउंडर श्रेणी में जैक कैलिस, बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रविचंद्रन अश्विन और कप्तान श्रेणी में स्टीव वॉ, ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली को नामित किया गया था।

मुरली टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।

Share This Article