नीरज चोपड़ा को तेज बुखार, कराया कोरोना टेस्ट, जानें क्या आई रिपोर्ट

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को पिछले दो दिनों से तेज बुखार है।

डॉक्टरों की सलाह पर उनका कोविड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बुखार के कारण वह हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे।

आईएएनएस से बात करते हुए नीरज के एक करीबी ने बताया कि एथलीट अब स्वस्थ हो रहे हैं।

करीबी ने कहा, कल तक उनका तापमान 103 डिग्री था लेकिन अब वह बेहतर हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा जिसके कारण वह बीमार पड़े।

उन्होंने कहा, नीरज शायद आज शाम को राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।

वह सीधे यहां पहुंचेंगे। अन्य खिलाड़ी फिलहाल अशोका होटल में हैं।

Share This Article