विराट ही नहीं किसी भी बल्लेबाज के लिए उस गेंद का सामना आसान नहीं था : जैमीसन

Digital News
2 Min Read

साउथम्पटन: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइली जैमीसन ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जिस प्रकार की इनस्विंगर पर आउट हुए उसपर कोई भी बल्लेबाज आउट हो जाता।

जैमीसन की धारदार गेंदबाजी की मदद से न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन भारतीय टीम को 217 रनों पर ही समेट दिया था।

जैमीसन ने लगातार आउट स्विंगर फेंकने के बाद इनस्विंगर डाल कर विराट को आउट किया। जैमीसन ने इसी पकार विराट को न्यूजीलैंड में भी आउट किया था।

वहीं मैच के बाद जैमीसन ने कहा, ‘यह एक ऐसी गेंद थी जिसे एक गेंदबाज के तौर पर नियंत्रित करना काफी कठिन था और एक बल्लेबाज के लिए तो उसका सामना करना और भी ज्यादा कठिन हो जाता।

तो मुझे नहीं लगता कि यह सिर्फ कोहली की बात है उनकी जगह किसी अन्य बल्लेबाज के लिए भी उस गेंद का सामना करना कठिन था।’

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा, ‘विराट भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा हैं। उनका विकेट हासिल करना काफी बड़ी बात होती है हालांकि उन्हें नहीं लगता कि कोहली की तकनीक में कोई समस्या है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोहली की तकनीक में कोई परेशानी है। ऐसे खिलाड़ियों के तरकश में कई तीर होते हैं।

वह जाहिर तौर पर, उनकी टीम का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उन्हें जल्दी आउट करने से हमें मुकाबले में एक प्रकार से बढ़त मिली है।’

Share This Article