प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक में पदक जीतने पर देवेंद्र और सुंदर को दी बधाई

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारत के देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गुर्जर को टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की भाला फेंक एफ-46 स्पर्धा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “देवेंद्र झाझरिया का शानदार प्रदर्शन। हमारे सबसे अनुभवी एथलीटों में से एक ने रजत पदक जीता।

देवेंद्र लगातार भारत को गौरवान्वित करते रहे हैं। उन्हें बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “सुंदर गुर्जर के कांस्य पदक से भारत खुश है।

उन्होंने उल्लेखनीय साहस और समर्पण दिखाया है। उसे बधाई और बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article