लंदन: इंग्लैंड में हंड्रेड लीग में खेल रहे अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने अपने चेहरे पर अफगानिस्तान का झंडा बनाकर तालिबान शासन का करारा विरोध किया है।
अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद से ही राशिद अपने परिवार को लेकर भी परेशान रहे हैं।
राशिद ने इस मामले में सभी देशों के नेताओं से सहयोग मांगा था। इसके लिए उन्होंने खास तरह का संदेश क्रिकेट के मैदान से दिया है।
लोगों ने उनकी इस पहल की जमकर तारीफ की है। राशिद ने ऐसा इसलिए किया कि वह दुनिया को प्रेम और शांति का संदेश देना चाहते हैं।
राशिद ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। इससे पहले राशिद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर शांति कायम करने की अपील की थी।