ब्रासीलिया: पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन से उनकी टीम ने यूरो कप फुटबॉल 2020 के अपने शुरुआती मुकाबले में हंगरी को 3-0 से हरा दिया।
इस दौरान कप्तान रोनाल्डो ने आखिरी क्षणों में दो गोल किये। इसके साथ ही रोनाल्डो यूरो कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हो गए हैं।
उनके नाम अब यूरो कप में सबसे ज्यादा 11 गोल है और उन्होंने फ्रांस से पूर्व स्टार खिलाड़ी माइकल प्लातिनी (9 गोल) के रिकार्ड को तोड़ दिया है।
पुर्तगाल का पहले मुकाबले में हंगरी के खिलाफ पूरे समय दबदबा बना रहा हालांकि टीम ने अपने तीनों गोल मैच के आखिरी 8 मिनट में किए। 84वें मिनट में गुरेरा ने गोल करके पुर्तगाल को 1-0 की बढ़त दिलाई।
इसके बाद अपना 5वां यूरो कप खेल रहे रोनाल्डो ने 87वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। अतिरिक्त समय में भी रोनाल्डो गोल दागने में नाकाम रहे।
रोनाल्डो इंटरनेशनल करियर में अब तक 106 गोल दाग चुके हैं और वह ईरान के अली देई (109 गोल) का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं।
इस मैच से पहले रोनाल्डो ने मीडिया से बात करते हुए एक ऐसे बात कह दी जिससे उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मैच से पहले रोनाल्डो ने कहा कि कोका कोला की जगह सभी लोग पानी पीयें। यहां तक कि उन्होंने टेबल पर उनके सामने रखीं कोका कोला की बोतलें भी हटा दीं।
रोनाल्डो की इस अपील के बाद कोका कोला बनाने वाली कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है जबकि यह कंपनी यूरो कप की प्रायोजक थी।
रोनाल्डो की अपील के बाद कोका कोला बनाने वाली कंपनी के शेयर 1.6 फीसदी तक गिर गए और उसे 4 अरब डॉलर (करीब 29,300 करोड़ रुपये) नुकसान उठाना पड़ा।