इंग्लैंड की कप्तानी मिलने से हैरान हुए स्टोक्स

Digital News
2 Min Read

लंदन: ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए कप्तानी मिलने के बाद से ही हैरान हैं।

स्टोक्स ने कहा कि सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि उन्हें कपड़े रखने का भी समय नहीं मिला।

स्टोक्स 8 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज में 9 अनकैप्ड खिलाड़ियों वाली इंग्लैंड टीम की कमान संभालेंगे।

स्टोक्स इसी साल मार्च में भारत के खिलाफ हुई सीमित ओवर की सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहे हैं।

स्टोक्स ने कहा कि ये कहना कि मैं इस हफ्ते कार्डिफ एकदिवसीय में इंग्लैंड की अगुवाई करने की उम्मीद नहीं कर रहा था सही नहीं है पर ये बात सही है कि मैंने घर से केवल तीन दिनों के लिए ही कपड़े पैक किए, इसलिए थोड़ी अतिरिक्त धुलाई करने की जरूरत होगी। मैं इतनी एकदिवसीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं था। मेरी उंगली की चोट अभी ठीक हो ही रही है। मेरा शुरुआती प्लान तो यही था कि मैं अभी एकदिवसीय क्रिकेट बिल्कुल न खेलूं और भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए खुद को पूरी तरह तैयार करूं, लेकिन हालात अचानक ही बदल गये।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि तीन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड के अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, रेगलुर कप्तान ऑयन मोर्गन, सैम करेन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जैसे खिलाड़ी नहीं रहेंगे। इसके कारण स्टोक्स को नई टीम की कप्तानी सौंपी गयी।

Share This Article