घुटने में चोट के कारण टोक्यो ओलंपिक से हटे टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर ने टोक्यो ओलंपिक से नाम वापस ले लिया है। फेडरर ने इसकी वजह घुटने में लगी चोट को बताया है।

फेडरर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ग्रास कोर्ट सीजन के दौरान उनके घुटने में चोट लगी, इसकारण उन्हें टोक्यो ओलंपिक खेलों से नाम वापस लेना पड़ रहा है।

रॉजर फेडरर ने कहा, ‘घुटने की चोट की वजह से मुझे टोक्यो ओलंपिक खेलों से अपना नाम वापस लेना पड़ रहा है।अपने करियर में स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व करना हमेशा मेरे लिए गर्व की बात रहा है। मैंने अपने घुटने की चोट का इलाज शुरू कर दिया है और गर्मियों के अंत में मैं वापसी करूंगा। मैं पूरी स्विस टीम को ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

बता दें फेडरर ने ओलंपिक खेलों में दो मेडल हासिल किए हैं।फेडरर ने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में मेंस डबल्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था।

वहीं 2012 लंदन ओलंपिक में उन्हें सिंगल्स प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad

हाल ही में रॉजर फेडरर विंबलडन में नजर आए थे जहां उन्हें क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

विंबलडन का फाइनल नोवाक जोकोविच ने अपने नाम किया जिन्होंने इटली के बेरेटिनी को मात दी।

Share This Article