विराट की जगह रोहित को कप्तान बनाने की मांग उठी

Digital News
1 Min Read

साउथम्पटन: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की करारी हार के बाद एक बार फिर विराट कोहली को भारतीय टीम की कप्तानी से हटाने की मांग उठी है।

कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर विराट को कप्तानी से हटाकर रोहित को कप्तान बनाने की मांग की है।

लोग कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीरें शेयर करते हुए कोहली को कप्तानी से हटाने और रोहित को कप्तान बनाए जाने के लिए कह रहे हैं।

इस दौरान कुछ लोगों ने भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को भी पद से हटाने की मांग की है।

साउथेम्प्टन में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में केव 217 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 का स्कोर बनाया और 32 रन की बढ़त हासिल की।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत ने दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और कुल 170 रन के स्कोर के साथ न्यूजीलैंड को 139 रन का लक्ष्य दिया। जिसे कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।

Share This Article