नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ ही अपनी स्टायलिश शैली के लिए भी जानी जाती हैं।
इसी कारण सोशल मीडिया पर मंधाना के प्रशंसकों की अच्छी खासी संख्या है।
मंधाना का एक पुराना ट्वीट आजकल सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है। इसमें एक प्रशंसक ने उनसे शादी के बारे में पूछा था।
मंधाना से जब इस यूजर ने पूछा कि आप लव मैरिज करेंगी या अरेंज? तो मंधाना ने अच्छा जवाब देते हुए कहा कि ‘लव कम अरेंज’ मतलब प्यार के साथ ही परिवार को भी मनाकर अरेंज मैरिज करेंगी।
बहरहाल 24 साल की मंधाना का पूरा ध्यान अभी खेल पर है।
इस समय इंग्लैंड दौरे पर चल रहीं मंधाना ने अब तक भारतीय टीम की ओर से 58 वनडे, 78 टी20 और 3 टेस्ट मैच खेले हैं और वह तीनो प्रारुपों में भारतीय टीम की मुख्य बल्लेबाज हैं।