टोक्यो: जर्मनी के चौथी वरीयता प्राप्त एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने टोक्यो ओलंपिक 2020 का पुरुष एकल टेनिस खिताब अपने नाम कर लिया है।
सेमीफाइनल में वर्ल्ड नम्बर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराने वाले ज्वेरेव ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में रूस के 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी केरेन खाचानोव को बेहद एकतरफा तरीके से 6-3, 6-1 से सीधे सेटों में हराया।
यह मुकाबला 1 घंटा 19 मिनट चला, जिसमें केरेन कहीं भी 2020 यूएस ओपन फाइनलिस्ट ज्वेरेव के सामने टिकते नजर नहीं आए।
गोल्ड मेडल ज्वेरेव के करियर का सबसे चमकता सितारा होगा। वह 2018 में एटीपी फाइनल्स औ्र चार मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं।
इससे पहले, स्पेन के पाब्लो बुस्ता केरेनो ने वर्ल्ड नम्बर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर पुरुष एकल का कांस्य जीता था।