नई दिल्ली: खेल के दौरान कई बार ऐसा भी होता है जब आपस में ही खिलाड़ी भिड़ जाते हैं।
वैसे तो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और बल्लेबाज सुरेश रैना की अच्छी दोस्ती है पर आठ साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ एक एकदिवसीय मैच में एक कैच को लेकर जडेजा और रैना में टकराव होते होते बचा।
साल 2013 में कैरेबियाई द्वीप में भारत के सेलकॉन कप त्रिकोणीय सीरीज खेल रहा था जिसमें श्रीलंका और मेजबान वेस्टइंडीज भी शामिल थे।
महेंद्र सिंह धोनी चोटिल होने की वजह से वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं गए थे जिसकी वजह से विराट कोहली को पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी।
इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम एक समय 113 रन पर आठ विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी।
तब मैच के 32वें ओवर में जडेजा गेंदबाजी करने आए। क्रीज पर केमार रोच और सुनील नरेन बल्लेबाजी कर रहे थे।
ओवर की चौथी गेंद पर नरेन ने जडेजा की गेंद पर लंबा हिट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद हवा में उछल गई।
रैना ने कैच पकड़ने का प्रयास किया पर वह विफल रहे। जिसपर जडेजा भड़क गये पर विराट और इशांत शर्मा ने किसी प्रकार मामले को संभाला।