पेरिस:पहला सेट गंवाने वाली अंकिता ने अगले दो सेट में बेहतरीन वापसी करते हुए एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम कर लिया और अब वह ग्रीट से भिड़ेंगी, जिन्होंने तीन सेटों तक चले मुकाबले में पोलैंड की उर्सजुला रदवांस्का को मात दी।
रोड्रियोनोवा डब्ल्यूटीए की रैंकिंग में 125वें नंबर पर जबकि, अंकिता 182वें नंबर की खिलाड़ी हैं।
अंकिता अपने करियर में अब तक किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में नहीं पहुंची हैं।
वह इस साल आस्ट्रेलियन ओपन में मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में पहुंची थीं और ऐसा करने वाली पांचवीं भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं थीं।
फ्रेंच ओपन में अभी भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल क्वालीफायर्स के पहले राउंड में इटली के रोबटरे मारोका से भिड़ेंगे।