ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी किर्गियोस ओलंपिक से हटे

Digital News
1 Min Read

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने पेट में चोट और दर्शकों की अनुपस्थिति का हवाला देकर टोक्यो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है।

किर्गियोस ने कहा कि ओलंपिक में खेलना उनका सपना था।

किर्गियोस ने कहा, मेरा हमेशा से ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने का सपना था और मुझे पता है कि मुझे अब यह अवसर शायद नहीं मिलेगा। लेकिन मुझे खुद के बारे में भी पता है। दर्शकों के बिना खेलना मेरे लिए सही नहीं है।

उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि दर्शकों के शामिल नहीं होने के अलावा उनके पेट में लगी चोट के कारण भी वह ओलंपिक से हट रहे हैं। चोट के कारण ही उन्हें विंबलडन के तीसरे दौर के मैच में हटना पड़ा था।

किर्गियोस का बयान ऐसे समय आया है जब जापान सरकार ने स्टेट ऑफ इमरजेंसी की घोषणा की है जिसका मतलब है कि दर्शक ओलंपिक खेलों के दौरान आयोजन स्थल में नहीं जा सकेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article