Chinese colleges spring Break : चीन की सरकार(Chinese Government) अपने देश में जन्म दर यानी बर्थ रेट (Birth rate) में इजाफे के लिए नई-नई पॉलिसी लागू कर रही है।
ये फैसले इसलिए लिए जा रहे हैं क्योंकि वन चाइल्ड पॉलिसी (One Child Policy) और कुछ अन्य वजहों से चीन की जनसंख्या(Chinese Population) में ऐतिहासिक गिरावट देखी गई है।
दरअसल हाल ही में चीन के कुछ कॉलेजों में प्यार की तलाश पूरी करने के नाम पर एक हफ्ते की स्पेशल छुट्टी (Special Holiday) दी गई है। इस फैसले को देश की घटती आबादी (Population) से निपटने के लिए एक कारगर उपाय के तौर पर देखा जा रहा है।
अप्रैल में एक हफ्ते का स्प्रिंग ब्रेक
चीनी के वोकेशनल कॉलेजों (Vocational Colleges) ने कथित तौर पर अप्रैल के महीने में अपने छात्रों को पूरे सप्ताह की छुट्टी देने का ऐलान (Announcement) किया था। ताकि उन्हें उनका प्यार मिल सके।
हालांकि इन कॉलेजों (Colleges) द्वारा किया गया ऐलान स्पष्ट रूप से एक रोमांटिक (Romantic) साथी खोजने के बारे में बात नहीं करता है बल्कि यह ये बताता है कि ये लंबी छुट्टी उन्हें प्रकृति (Nature) की सराहना करने और ‘प्यार पाने के लिए’ है।
नेटिजंस ने समझा इशारा
कॉलेज का सर्कुलर (Circular) कहता है कि इस स्प्रिंग ब्रेक (Spring Break) में आप पेड़ों के माध्यम से ठंडी हवा को महसूस करने के साथ पक्षियों का गीत सुन सकते है।
इसे छात्रों और शिक्षकों को नेचर से दोबारा जुड़ने का मौका देने के लिए प्रोत्साहित (Encourage) करने का प्रयास कहा गया है, लेकिन इसके पीछे छिपा हुआ मकसद चीन के नेटिजंस (Netizens) को बहुत साफ दिख रहा है।
जन्म दर में तेजी लाने के लिए सरकार ने लायी नीति
सोशल मीडिया (Social Media) पर Colleges के इस ‘ब्रेक’ को देश में जन्म दर में तेजी लाने के लिए सरकार (Government) की नीतियों (Policies) का विस्तार बताया जा रहा है।
प्यार को खोजने के लिए एक हफ्ते की छुट्टी देने का फैसला फैन मेई एजुकेशन ग्रुप (Fan Mei Education Group) के कॉलेजों ने लिया है। इस समूह के व्यावसायिक कॉलेज (Vocational College) छात्रों को एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) में रोजगार के लिए ट्रेन्ड (Trend) करते हैं।
इन कॉलेजों में भविष्य के पायलट (Pilot), एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant) तैयार करने के लिए छात्रों को प्रशिक्षित (Trained) किया जाता है।