भारत में एक अरब डॉलर का ब्रांड बना Sprite

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: Soft Drink Sprite (शीतल पेय स्प्राइट) Indian Market में एक अरब डॉलर का Brand बन गया है।

कंपनी ने इस साल की तीसरी तिमाही में अपने भारतीय कारोबार में मात्रा के लिहाज से मजबूत वृद्धि दर्ज की है। इसकी इस शानदार वृद्धि में Soft Drink पोर्टफोलियो और Fruit Drink Brand Maaza ( फ्रूट ड्रिंक ब्रांड माजा) का योगदान रहा है।

कोका-कोला कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) जेम्स क्विन्सी ने भारतीय बाजार में कंपनी के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा ‎कि ट्रेडमार्क कोक ने प्रभावी निष्पादन और अवसर आधारित विपणन के जरिये मजबूत वृद्धि दर्ज की है।

Soft Drink Sprite

कोका-कोला ने छमाही में वृद्धि करना जारी रखा है

उन्होंने कहा ‎कि हमने वापसी योग्य कांच की बोतलों और एकल-सेवा PIT पैकेजों के विस्तार के जरिये किफायती कीमत पर भारत में 2.5 अरब लेनदेन किए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि कोका-कोला ने 2022 की पहली छमाही में वृद्धि करना जारी रखा है। क्विन्सी ने कहा ‎कि Sprit भारतीय बाजार में एक अरब डॉलर का Brand बन गया है।

Soft Drink Sprite

यह सफलता स्थानीय रूप से स्वीकार्यता, अवसर-आधारित Global Marketing (वैश्विक विपणन) अभियानों से ‎मिली है।

Share This Article