चेन्नई: आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living) के संस्थापक श्री श्री रविशंकर (Shri Shri Ravishankar) और तीन अन्य लोगों को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) की बुधवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के इरोड जिले (Erode District) के उकिनियिन आदिवासी बस्ती में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
आध्यात्मिक गुरु बेंगलुरु से तिरुपुर की यात्रा कर रहे थे। हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोगों में उनके दो सहायक और पायलट थे।
खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की गई
सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम (Bad Weather) की वजह से हेलीकॉप्टर (Helicopter) की आपात लैंडिंग की गई और पायलट ने नेविगेट करने में कठिनाई की शिकायत की।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कदम्बुर पुलिस (kadambur Police) ने आईएएनएस को बताया कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। एक घंटे बाद मौसम में सुधार होने पर हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी।