श्रीनगर: कश्मीर घाटी में शनिवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके पुंछ में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
शनिवार सुबह 9ः46 बजे कश्मीर घाटी तथा जम्मू संभाग के पुंछ में रिक्टर पैमाने पर 5.9 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा स्थित हिंदू कुश बताया जा रहा है। यह जमीन से 206 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
कंपन से लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आए। जम्मू-कश्मीर सरकार के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने बताया कि फिलहाल भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
आज आए भूकंप की तीव्रता इस वर्ष आए भूकंपों में सबसे अधिक थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इससे पहले जनवरी में जो भूकंप आया था उसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मापी गई थी।
विशेषज्ञों ने बताया कि कश्मीर में इतनी तीव्रता के झटके नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। जिला पुंछ दक्षिण कश्मीर से सटा हुआ है इसलिए वहां भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भी किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।