श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सप्ताह भर बाद मंगलवार को मौसम साफ रहा। हालांकि कोहरे से निजात नहीं मिली है।
इस बीच लद्दाख का द्रास शहर भीषण ठंड की चपेट में है। द्रास में सोमवार रात तापमान शून्य से नीचे 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
हफ्ते बाद बारिश और बर्फबारी थमने से लोगों ने राहत की सांस ली। जम्मू के मैदानी इलाकों में मंगलवार सुबह कोहरा रहा।
दोपहर बाद धूप निकली। बावजूद इसके हवा सर्द है। रात और दिन के तापमान में कमी आई है।
इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुष्क मौसम का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही महीने के अंत तक भारी बारिश और बर्फबारी न होने की बात कही है।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.8, पहलगाम में शून्य से नीचे 2.8, गुलमर्ग में शून्य से नीचे 9.2, लद्दाख के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 16.3, लेह में शून्य से नीचे 9.4 और कारगिल में शून्य से नीचे 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू शहर में 7.0, कटरा में 6.0, बटोत में 0.3, बनिहाल और भद्रवाह न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा।