SSB-APF ने भारत नेपाल बॉर्डर पर की संयुक्त पेट्रोलिंग

News Aroma Media
1 Min Read

बगहा: भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) 21 वीं वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी के अधिकारियों (Officers) व जवानों के द्वारा बराज पर तैनात कंपनी कमांडर सह इंस्पेक्टर (Inspector) राजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ज्वाइन पेट्रोलिंग (Join Patrolling) की गई।

SSB और APF ने लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग की

बुधवार की सुबह SSB के अधिकारी और जवानों तथा नेपाल के APF के अधिकारियों और जवानों द्वारा गंडक नदी (Gandak River) के तटवर्ती क्षेत्रों में गंडक बराज से लेकर 18 नंबर ठोकर तक लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग (Long Range Patrolling) की गई।

यह लॉन्ग्र रेंज पेट्रोलिंग वन तस्कर, शराब तस्कर, असामाजिक तत्व (Anti-Social Elements), तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए किया गया।

नेपाल (Nepal) की ओर से आर्म्ड पुलिस फोर्स (Armed Police Force) का नेतृत्व इंस्पेक्टर (Inspector) रिवाज दहल ने किया।

ज्वाईनट पेट्रोलिंग (Joint Patrolling) में मुख्य आरक्षी एल टनडन सिंह, सामान्य जवान प्रशांत कुमार ,त्रिलोक कुमार,प्रवीण कुमार आदि के अलावा नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के इंस्पेक्टर रिवाज दहल,ASI गणेश यादव आदि जवान मौजूद रहें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article