दुमका: SSB जवान प्रमोद कुमार की इलाज के दौरान फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) में शनिवार को मौत हो गई। वह बिहार (Bihar) के छपरा जिले का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार 15 दिनों की ट्रेनिंग (Training) के लिए प्रमोद कुमार रांची से दुमका के विजयपुर स्थित SSB कैंप पहुंचा था।
जवान 15 जून को SSB कैम्प पहुंचा था। बीते 16 जून को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई।
तेज बुखार की शिकायत पर इलाज कैम्प में शुरू
तेज बुखार की शिकायत पर उसका इलाज कैम्प में शुरू हुआ।
तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर शनिवार को उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महज एक घंटे के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नगर थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के दुमका पहुंचने पर शव उसके पैतृक गांव भेजा जायेगा।