SSB Jawan’s Wife Shot Dead : मंगलवार को मांडर (Mandar) -टांगरबसली मुख्य पथ पर कोयल नदी के समीप अपराधियों ने SSB जवान विजय भगत की पत्नी गीता भगत को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
अपराधियों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया, जब महिला स्कूटी (Scooty) से बेड़ो स्थित अपने मायके जा रही थी।
बताया जा रहा है कि अपराधी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही गीता वहां पहुंची अपराधियों ने गोली मार दी।
गोली उनकी कनपट्टी को पार कर गई। गीता को आनन-फानन में RIMS ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामले में मायके वालों ने गीता के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी महिला से अवैध संबंध
मृतका के परिजनों का कहना है कि विजय का दूसरी महिला के साथ संबंध था। विजय उस महिला को साथ रखना चाहता था। इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद हो रहा था।
इसी बीच छुट्टी खत्म होने के बाद विजय Duty पर चला गया। रिश्तेदारों का आरोप है कि विनय ने ही गीता की हत्या (Murder) करवाई है।