SSC CHSL 2024 : टियर-2 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, देखिए डिटेल्स

News Update
1 Min Read

City Slip released for Tier-2 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (CHSL) परीक्षा 2024 (SSC CHSL 2024) के टियर-2 के लिए एग्जाम सिटी की जानकारी जारी कर दी है।

टियर-2 परीक्षा (Tier-2 Exam) में शामिल होने वाले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा शहर की जानकारी चेक कर सकते हैं।

बताते चलें 12 नवंबर 2024 को सभी अभ्यर्थियों का Admit Card जारी हो जाएगा। वहीं परीक्षा 18 नवंबर 2024 को आयोजित होगी।

गौरतलब है कि इस परीक्षा में टियर-1 में सफल 41,465 उम्मीदवार शामिल होंगे, और इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3712 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 39,835 उम्मीदवार लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) और जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSA) के पद के लिए जबकि 1,630 उम्मीदवार डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए सफल हुए हैं।

टियर-2 परीक्षा प्रारूप:

बताते चलें यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसमें दो सत्र होंगे।
1. पहला सत्र – लिखित परीक्षा
2. दूसरा सत्र – स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट (पद के अनुसार)

- Advertisement -
sikkim-ad

टियर-2 के तीन सेक्शन:

सेक्शन 1: गणितीय क्षमता और रीजनिंग/जनरल इंटेलिजेंस
सेक्शन 2: अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन, सामान्य जागरूकता
सेक्शन 3: कंप्यूटर ज्ञान

Share This Article