Republic Day: रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर कांके रोड स्थित न्यू पुलिस केन्द्र में तिरंगा फहराया। मौके पर उन्होंने गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी।
इसके बाद जिले में विगत दिनों में घटित अत्यंत ही संवेदनशील घटनाओं के सफल उद्दभेदन और संलिप्त अपराधकर्मियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में शामिल चार इंस्पेक्टर सहित कुल 27 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।