SSP Suspended ASI and Munshi: सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा (SP Chandan Kumar Sinha) ने बरियातू थाना के ASI अर्जुन ठाकुर और मुंशी शशि कुमार को निलंबित (Munshi Shashi Kumar Suspended) कर दिया है।
दोनों को पुलिस लाइन में योगदान करने को कहा गया है। इससे संबंधित आदेश भी उन्होंने जारी कर दिया।
सपा की अनुशंसा पर हुई कार्रवाई
SSP ने यह कार्रवाई जांच के बाद तैयार रिपोर्ट और सिटी SP की अनुशंसा पर की है। जानकारी के अनुसार एक महिला मोबाइल गुम होने की शिकायत लेकर थाना पहुंची थीं।
पुलिस अफसर से लेकर मुंशी (Munshi) तक से मिली। लेकिन, शिकायत दर्ज नहीं हुई। महिला से कहा गया कि आपका मामला लालपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है। यहां मामला यहां दर्ज नहीं होगा। SSP ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच का आदेश दिया था।