झारखंड में दिनदहाड़े बमबाजी मामले में SSP ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

धनबाद: धनबाद जिले में दिनदहाड़े बमबाजी मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है।

बाघमारा थाना अंतर्गत ब्लॉक 02 के 14 नम्बर हाजिरी घर के समीप दिनदहाड़े स्क्रैप व्यवसायी पर गोलीबारी के मामले में एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा को सस्पेंड कर दिया है।

इस बात की पुष्टि एसपी असीम विक्रांत मिंज ने खुद की है।

बता दें कि स्क्रैप लोहे के उठाव को लेकर बीओसीपी माइंस के हाजरी घर के समीप तीन बाइक पर सवार 8 लोगों द्वारा गोलीबारी और बमबाजी की गई थी।

उस समय ट्रक में स्क्रैप लोड किया जा रहा था। घटना के दौरान कार्य में लगे मजदूर मौके से भागकर अपनी जान बचाई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्क्रैप का उठाव करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि अर्जुन यादव समेत अन्य लोगों पर फायरिंग की गई थी। इस मामले पर एसएसपी ने थाना प्रभारी संतोष झा को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।

 पूर्व में भी स्क्रैप उठाव को लेकर बमबाजी और गोलीबारी की घटना घटी थी, जिसकी शिकायत कंपनी के प्रतिनिधि अर्जुन यादव ने जिले के एसएसपी से की थी।

Share This Article