रिम्स में तैनात पुलिसकर्मी ने मृतक के परिजन के साथ यह क्या कर दिया, वीडियो वायरल होने पर SSP ने किया निलंबित

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: बरियातू थाना अंतर्गत रिम्स टीओपी में पदस्थापित पुलिसकर्मी पुरुषोत्तम कुमार को मरीज के परिजनों से वसूली महंगी पड़ गई।

शिकायत एसएसपी तक पहुंचने के बाद मामले की जांच की गई और पुरुषोत्तम कुमार दोषी पाया गया।

इसके बाद एसएसपी ने सस्पेंशन की कार्रवाई कर दी।

दरअसल, शनिवार को रिम्स से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रिम्स टीओपी में तैनात पुलिसकर्मी पुरुषोत्तम ने मदद मांगने गए कुछ परिजनों से पैसे की मांग की।

इसके बाद परिजनों ने पैसे देते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व मांडर में सड़क हादसा में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे रिम्स लाया गया, जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई थी।

जब परिजन शनिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने रिम्स पहुंचे तब उनसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की मांग की गई।

इधर, परिजन एफएमटी विभाग गए जहां से उन्हें रिम्स के पुलिस शिविर में भेज दिया गया।

यहां परिजनों की मुलाकात ड्यूटी में तैनात सिपाही पुरुषोत्तम कुमार से हुई।

जब परिजनों ने उन्हें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लेने की बात बताई जवान ने रिपोर्ट उपलब्ध कराने के नाम से 1000 रुपए की मांग की। उक्त पुलिसकर्मी ने परिजनों से पैसे भी लिए।

यह सारा माजरा मोबाइल में कैद हो गया। जब वीडियो एसएसपी सुरेन्द्र झा के पास पहुंची उन्होंने तत्काल पुरुषोत्तम को सस्पेंड कर दिया।

Share This Article