रांची : रांची (Ranchi) के सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट (SSP) किशोर कौशल (SSP Kishor Kaushal) ने 191 पुलिस वाहन (Police Vehicle) चालकों को तत्काल प्रभाव से इधर से उधर कर दिया है।
बताया जाता है कि ये वाहन चालक लंबे समय से थाना के वाहन, PCR और इंटरसेप्टर वाहन में ड्यूटी कर रहे थे।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिनका तबादला हुआ है, वे नए प्रतिनियुक्ति जगह पर अति शीघ्र योगदान दें।
साथ ही परिचारी प्रवर 2 को अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए रिपोर्ट करें।