Ranchi St. Xavier’s College : सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची ने Additional जेनरिक इलेक्टिव (GE) विषयों की परीक्षा का Revised Schedule जारी कर दिया है।
परीक्षा का शेड्यूल संस्थान के Website पर देख सकते हैं। इसके तहत आर्टस, कॉमर्स व साइंस विषयों की परीक्षा होगी। एडिशनल GE विषयों की परीक्षा 13 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होगी। परीक्षा दो Shift में होगी।