विश्व कप-2022 में दर्शकों से भरे रहेंगे स्टेडियम : इन्फेंटिनो

News Aroma Media
1 Min Read

जिनेवा: फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा है कि 2022 में कतर में होने वाले फीफा विश्व कप के दौरान स्टेडियम दर्शकों से भरे रहेंगे।

इन्फेंटिनो ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, मैं बेहद आश्वस्त हूं कि यह अविश्वसनीय होगा, वैसे ही जादू होगा, दुनिया को एकजुट करेंगे। हम वहीं होंगे जहां हमें होना है।

फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक होगा।

इन्फेंटिनो ने साथ ही यह भी घोषणा की कि फीफा कोविड-19 टीके, उपचार और निदान के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ अपने अभियान में शामिल हो रहा है।

इन्फेंटिनो ने कहा, हम सभी को कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी यह कह रहे हैं कि वे दुनिया भर में टीके, उपचार और परीक्षणों की पहुंच के संबंध में सुनिश्चित करें।

Share This Article