दिल्ली में अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे स्टेडियम

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम (Tyagaraja Stadium) में आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार की अपने कुत्ते को टहलने की खबर के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खेल विभाग को सभी स्टेडियम रात 10 बजे तक खुले रखने का आदेश दिया है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने एक मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए यह जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के प्रधान सचिव (Revenue) संजीव खिरवार त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने ले जाते हैं और इसके लिए खिलाड़ियों को समय पूर्व स्टेडियम छोड़ना पड़ता है।

खिलाड़ियों को समय पूर्व स्टेडियम छोड़ना पड़ता है

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि समाचार रिपोर्ट हमारे संज्ञान में आयी है कि कुछ खेल सुविधाओं को जल्दी बंद किया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को देर रात तक खेलने में असुविधा हो रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने दिल्ली सरकार की सभी खेल सुविधाएं खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुली रखने का निर्देश दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article