फिटकरी का इस्तेमाल करने से दूर होंगे दाग धब्बे!, बस करना होगा ये काम, जानें यूज करने का तरीका

ये Skin के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि ये रंगत को निखारती है और पिंपल समेत दाग धब्बों को दूर करती है, यहां जानिए फिटकरी यूज करने का तरीका

News Aroma Media
2 Min Read

Using Alum will Remove stains : फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल अक्सर मेन्स पार्लर (Men’s Parlor) और घरों की किचन में किया जाता है। फिटकरी को शेविंग (Shaving) के बाद लड़कों के चेहरे पर रब किया जाता है। इसके अलावा भी फिटकरी खूब काम आती है।

ये Skin के लिए भी फायदेमंद (Profitable) है क्योंकि ये रंगत को निखारती है और पिंपल (Pimple) समेत दाग धब्बों को दूर करती है। यहां जानिए फिटकरी यूज करने का तरीका।

फिटकरी का इस्तेमाल करने से दूर होंगे दाग धब्बे!, बस करना होगा ये काम, जानें यूज करने का तरीका-Stains will be removed by using alum, just have to do this work, know how to use it

कैसे दूर होंगे दाग धब्बे

चेहरे को साफ करने के लिए फिटकरी के पाउडर (Alum Powder) को एक कटोरी में लें और फिर इसमे जैतून के तेल (Olive Oil) को मिक्स करें।

अब इस मिश्रण से चेहरे की अच्छी तरह से मसाज (Masage) करें। ऐसा करने पर Pimples के दाग से छुटकारा मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिटकरी का इस्तेमाल करने से दूर होंगे दाग धब्बे!, बस करना होगा ये काम, जानें यूज करने का तरीका-Stains will be removed by using alum, just have to do this work, know how to use it

रंगत निखारने के लिए

रंगत निखारने के लिए फिटकरी के चूरे को मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर (Multani Mitti and Sandalwood Powder) के साथ मिक्स करें।

फिर इसमें गुलाब जल मिलाएं और एक पेस्ट (Paste) तैयार करें। अब इस Mix को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। सूखने के बाद चेहरे को धोएं और Moisturizer लगा लें।

फिटकरी का इस्तेमाल करने से दूर होंगे दाग धब्बे!, बस करना होगा ये काम, जानें यूज करने का तरीका-Stains will be removed by using alum, just have to do this work, know how to use it

कैसे करें एक्ने के लिए यूज

इसके लिए फिटकरी का चूरा करें। फिर थोड़े पानी में इसे अच्छे से घोल लें। अब इस घोल को नहाने के पानी में डाल सकते हैं। इस पानी से नहाने पर शरीर में हो रहे Acne धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं। इसके अलावा अगर चेहरे पर Acne हो रहे हैं तो गीले चेहरे पर कुछ देर के लिए फिटकरी (Alum) से मसाज करें।

Share This Article