Using Alum will Remove stains : फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल अक्सर मेन्स पार्लर (Men’s Parlor) और घरों की किचन में किया जाता है। फिटकरी को शेविंग (Shaving) के बाद लड़कों के चेहरे पर रब किया जाता है। इसके अलावा भी फिटकरी खूब काम आती है।
ये Skin के लिए भी फायदेमंद (Profitable) है क्योंकि ये रंगत को निखारती है और पिंपल (Pimple) समेत दाग धब्बों को दूर करती है। यहां जानिए फिटकरी यूज करने का तरीका।
कैसे दूर होंगे दाग धब्बे
चेहरे को साफ करने के लिए फिटकरी के पाउडर (Alum Powder) को एक कटोरी में लें और फिर इसमे जैतून के तेल (Olive Oil) को मिक्स करें।
अब इस मिश्रण से चेहरे की अच्छी तरह से मसाज (Masage) करें। ऐसा करने पर Pimples के दाग से छुटकारा मिलेगा।
रंगत निखारने के लिए
रंगत निखारने के लिए फिटकरी के चूरे को मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर (Multani Mitti and Sandalwood Powder) के साथ मिक्स करें।
फिर इसमें गुलाब जल मिलाएं और एक पेस्ट (Paste) तैयार करें। अब इस Mix को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। सूखने के बाद चेहरे को धोएं और Moisturizer लगा लें।
कैसे करें एक्ने के लिए यूज
इसके लिए फिटकरी का चूरा करें। फिर थोड़े पानी में इसे अच्छे से घोल लें। अब इस घोल को नहाने के पानी में डाल सकते हैं। इस पानी से नहाने पर शरीर में हो रहे Acne धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं। इसके अलावा अगर चेहरे पर Acne हो रहे हैं तो गीले चेहरे पर कुछ देर के लिए फिटकरी (Alum) से मसाज करें।