अल साल्वाडोर में फुटबाल स्टेडियम में भगदड़, 12 की मौत

अधिकारियों ने कहा कि 90 लोगों का इलाज किया जा रहा है। सल्वाडोर के नागरिक सुरक्षा विभाग के लुइस अलोंसो अमाया ने कहा कि लगभग 500 लोगों का इलाज किया गया

News Desk
2 Min Read

सैन साल्वाडोर: मध्य अमेरिका (Central America) के अल साल्वाडोर (El Salvador) की राजधानी सैन साल्वाडोर (San Salvador) में एक फुटबॉल स्टेडियम (Football Stadium) में भगदड़ मचने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।

हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों की स्थिति नाजुक है। इसलिए हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हालांकि पुलिस ने पहले कहा था कि मृतकों में 18 साल से अधिक उम्र के सात पुरुष और दो महिला शामिल हैं।

अल साल्वाडोर में फुटबाल स्टेडियम में भगदड़, 12 की मौत- Stampede at soccer stadium in El Salvador kills 12

मैच को स्थगित कर दिया गया

यह घटना कस्कटलान स्टेडियम (Kaskatlan Stadium) में स्थानीय टीम एलियांजा और सांता एना स्थित टीम फास के मैच के दौरान हुई। इसके बाद मैच को स्थगित कर दिया गया।

राष्ट्रपति नायब बुकेले (President Nayib Bukele) ने इसे दुखद बताते हुए विस्तृत जांच कराने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अपराधी जो भी होंगे, बख्शे नहीं जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

अल साल्वाडोर में फुटबाल स्टेडियम में भगदड़, 12 की मौत- Stampede at soccer stadium in El Salvador kills 12

गेट बंद होने से लोग अनियंत्रित हो गए

पुलिस का कहना है कि स्टेडियम का गेट बंद होने के बाद बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने प्रवेश करने की कोशिश की। इसके बाद यह हादसा (Accident) हुआ।

अधिकारियों का मानना है कि बड़ी संख्या में नकली टिकट बेचे जाने से भी दर्शकों की संख्या बढ़ गई। गेट बंद होने से लोग अनियंत्रित हो गए।

अल साल्वाडोर में फुटबाल स्टेडियम में भगदड़, 12 की मौत- Stampede at soccer stadium in El Salvador kills 12

90 लोगों का इलाज किया जा रहा

अधिकारियों ने कहा कि 90 लोगों का इलाज किया जा रहा है। सल्वाडोर के नागरिक सुरक्षा विभाग के लुइस अलोंसो अमाया ने कहा कि लगभग 500 लोगों का इलाज किया गया है।

इनमें से कई को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है। अल साल्वाडोर फुटबाल फेडरेशन (El Salvador Football Federation) ने हादसे पर खेद जताते हुए कहा कि रविवार को होने वाले सभी राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैच को रद्द कर दिया गया है।

Share This Article