टीम इंडिया के विजय जुलूस में मची भगदड़, 11 लोग घायल

News Desk
1 Min Read

Stampede breaks out : मरीन ड्राइव पर गुरुवार को टीम इंडिया ( India) के विजयी जुलूस में मची भगदड़ में 11 लोग घायल हो गए हैं। इन सभी का इलाज जीटी, सेंट जार्ज, नायर और कामा अस्पतालों में चल रहा है।

घायलों में एक गर्भवती महिला भी है, जिसका इलाज कामा अस्पताल के आईसीयू (ICU) में हो रहा है।टीम इंडिया (India) के विश्व विजेता खिलाड़ी गुरुवार को मुंबई पहुंचे थे। इन खिलाड़ियों का स्वागत मुंबई एयरपोर्ट से नरीमन प्वाइंट तक सड़कों पर दोनों ओर खड़े प्रशंसकों ने किया।

इसके बाद टीम इंडिया के रण बांकुरों ने ओपन बस पर मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय जुलूस निकाला। इस दौरान यहां जमा लाखों प्रशंसकों में भगदड़ मच गई थी, जिससे 11 लोग घायल हो गए।

हर्षोल्लास और बारिश के कारण मरीन ड्राइव चौपाटी पर भारी संख्या में चप्पलें छूट गईं, जिसे सफाईकर्मियों ने आज सुबह साफ किया।

Share This Article