कृति सेनन की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला

News Alert
2 Min Read

मुंबई: अभी Diwali (दिवाली) आने में कुछ दिन बाकी है, लेकिन Bollywood (बॉलीवुड) में इसका जश्न अभी से शुरू हो गया है।

हाल ही में अभिनेता Aayushman Khurana (आयुष्मान खुराना) ने अपने घर Pre Diwali Party (प्री- दिवाली पार्टी)का आयोजन किया था। वहीं अब कृति सेनन भी इस कड़ी में शामिल हो गईं हैं।

कृति सेनन ने भी बीती रात इंडस्ट्री के दोस्ती के लिए एक खास दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की।

Kriti Sanon Diwali party

पार्टी में सब ने बिखेरे जलवे

इस दिवाली पार्टी (Diwali Party) के लिए अभिनेत्री Kriti Sanon (कृति सेनन) ने डार्क ग्रीन ड्रेस (Dark Green Dress) चुनी थी, जिस पर गोल्डन वर्क (Golden Work) किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं उनकी बहन Nupur Sanon (नूपुर सेनन) रेड कलर की हैवी जरदोजी की कढ़ाईदार ड्रेस (Embroidered Dress) में दिखाई दीं।

कृति की इस दिवाली सेलिब्रेशन पार्टी (Diwali Celebration Party) में अभिनेता Varun Dhawan (वरुण धवन) भी अपनी पत्नी Natasha Dalal (नताशा दलाल) के साथ शामिल हुए।

इस दौरान नताशा गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी में दिखाई दी, तो वहीं वरुण ने भी उनसे ट्यूनिंग करते हुए व्हाइट शाइनिंग कुर्ता पहना था।

Kriti Sanon Diwali party

पार्टी में टेलीविजन क्वीन एकता कपूर भी आई नजर

वहीं इस पार्टी में Ananya Pandey (अनन्या पांडे) ने भी हर किसी का ध्यान खींचा। इस दिवाली पार्टी में वह ग्लिटरी आउटफिट (Glitter Outfit) में दिखाई दीं।

व्हाइट कलर के लहंगे और डीप नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने बालों का बन बनाते हुए लाइट ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट किया। वहीं अभिनेत्री Rakul Preet (रकुलप्रीत) इस पार्टी में येलो और ऑरेंज कलर की साड़ी में नजर आईं।

Kriti Sanon Diwali party

अभिनेत्री Neha Dhupia (नेहा धूपिया) के साथ उनके पति अंगद बेदी भी दिवाली पार्टी में शिरकत की और इस दौरान दोनों को निर्माता निर्देशक करण जौहर के साथ पोज करते देखा गया।

वहीं इस पार्टी में टेलीविजन क्वीन Ekta Kapoor (एकता कपूर) , नुसरत भरुचा,हुमा कुरैशी आदि भी नजर आईं।

Share This Article