रांची: हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण आज तक झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन (जेपीएससी) पर उंगलियां उठती रही। 20 साल में छठी परीक्षा का आयोजन भी सही से नहीं हो सका।
उन्होंने कहा कि अब इसे दूर किया जाएगा।
जनवरी के पहले सप्ताह में कैलेंडर जारी कर के जेपीएससी की नियुक्तियां लागत शुरू की जाएगी और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आश्वस्त करना चाहूंगा कि मार्च के पहले ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना हो चुकी होगी।
पशुधन योजना हम लोगों ने प्रारंभ किया। राज्य के लोगों के लिए यह सरल और व्यावहारिक योजना है।
किसी के पास बैंक बैलेंस होता है, किसी के पास एटीएम कार्ड होता है लेकिन किसान मजदूर के पास पशुधन ही बैंक बैलेंस और एटीएम होता है।
इसलिए हम लोगों ने गाय, बकरी, सूअर, बत्तख पालन के लिए योजना बनाई है।
आने वाले समय में राज्य मछली निर्यात करने की शक्ति प्राप्त कर लेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग दो लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचित करने के लिए योजना बनाई गई है।
5 लाख एकड़ जमीन में फलदार वृक्ष लगाए गए हैं।
राज्य को हरा भरा बनाने के लिए 10 लाख एकड़ में फलदार वृक्ष लगाने की योजना है।
हमारे युवा खेल में रुचि लेते हैं लेकिन संसाधन के अभाव में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में मैदान, ड्रेसिंग रूम आदि का प्रबंध कर खेल की संरचनाओं को हम मजबूत कर रहे हैं।